राम चरित मानस पाठ में सुन्दरकाण्ड के पाठ का विशेष महत्व माना जाता है। संपूर्ण रामचरितमानस कथा श्रीराम के गुणों और उनके पुरुषार्थ को दर्शाती है II सुंदरकांड एकमात्र ऐसा अध्याय है, जो सिर्फ हनुमानजी की शक्ति और विजय का सारांश है II 40 दिन के प्रतिदिन पाठ से चमत्कारिक सुख, शान्ति, और स्वास्थ लाभ होता है ।