पूजा के पांच पात्र. इसमें तांबे का गिलास, प्लेट, लुटिया (आचमन के लिए), तांबे की छोटी चम्मच और पत्ते के आकार ही बड़ी चम्मच इसमें शामिल होती हैं. इन पांच पात्रों का इस्तेमाल शाम की पूजा में अवश्य करना चाहिए. - शास्त्रों के अनुसार पंचपात्र किसी धातु का नहीं बल्कि तांबे का होना चाहिए.